जल संस्थान की लापरवाही पर भड़के भीम आर्मी कार्यकर्ता,,,। दूषित पीने के पानी से बीमारी फैलने का खतरा,,,राशिद अली

जल संस्थान की लापरवाही पर भड़के भीम आर्मी कार्यकर्ता,,,। दूषित पीने के पानी से बीमारी फैलने का खतरा,,,राशिद अली

जल संस्थान की लापरवाही पर भड़के भीम आर्मी कार्यकर्ता,,,।
दूषित पीने के पानी से बीमारी फैलने का खतरा,,,राशिद अली
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के नगरवासियों को पिछले काफी समय से जल संस्थान के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा था। आज भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष राशिद अली व विधान सभा प्रभारी सभासद दानिश सबरी के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर तुरन्त समस्या का समाधान करने के लिये ज्ञापन दिया।भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने जल संस्थान के कर्मचारियों व अधिकारियों को दो दिन का समय देकर कहा कि अगर पानी टँकी को साफ कर क्षेत्र में साफ पानी की सप्लाई नही हुई तो भीम आर्मी आंदोलन पर मजबूर होगी।इस मौके पर महासचिव आसिफ त्यागी,कोषाध्यक्ष मोनू,मीडिया प्रभारी मोइन साबरी सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड