बोर्ड की खींचतान के बावजूद ईओ नगर पंचायत कलियर ने समस्त आवश्यक सेवा बिल भुगतान ,सफाई कर्मियों की भुगतान पत्रावली हस्ताक्षर हेतु आज की तलब,,,।

बोर्ड की खींचतान के बावजूद ईओ नगर पंचायत कलियर ने समस्त आवश्यक सेवा बिल भुगतान ,सफाई कर्मियों की भुगतान पत्रावली हस्ताक्षर हेतु आज की तलब,,,।

बोर्ड की खींचतान के बावजूद ईओ नगर पंचायत कलियर ने समस्त आवश्यक सेवा बिल भुगतान ,सफाई कर्मियों की भुगतान पत्रावली हस्ताक्षर हेतु आज की तलब,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत ईओ ओर बोर्ड के बीच लम्बे समय से चले आ रहे खींचतान व सफाई कर्मियों आदि की पांच से आठ महीने की तनख्वाह रुकने से सफाई कार्य बाधित हो रहा है।विभिन समाचार पत्रों में छपी खबर से नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय ने लिपिक अहसान व समस्त कार्यालय स्टाफ को आज 10 बजे तक कि डेड लाइन जारी कर कर्मचारियों के वेतन बिल,मेन पावर सप्लायर कॉन्ट्रेक्टर,जी एस टी बिल,कूड़ा वाहनों के ईंधन बिल,सफाई सामग्री व्यवस्था पत्रावली,अभिलेख,सफाई सम्बन्धी आवयश्क सेवा व्यवस्था,पथ प्रकाश व्यवस्था,बोर्ड निधि से विधुत बिल,स्टेशनरी बिल,एवं उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अमन ट्रेडर्स बनाम उत्तराखण्ड राज्य/नगर पंचायत आदि आवयश्क सेवा पत्रावली अभिलेख तैयार करके अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर कराने के सख्त निर्देश लिपिक अहसान को दिये है,ताकि नगर पंचायत कलियर का सभी कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।

उत्तराखंड