ठेकेदारों से 16 फरवरी को ठेके अपने हैंडओवर कर तुरन्त 30%बकाया वसूली करे दरगाह प्रशासन,प्रबंधक को दिया ज्ञापन,,,।

ठेकेदारों से 16 फरवरी को ठेके अपने हैंडओवर कर तुरन्त 30%बकाया वसूली करे दरगाह प्रशासन,प्रबंधक को दिया ज्ञापन,,,।

ठेकेदारों से 16 फरवरी को ठेके अपने हैंडओवर कर तुरन्त 30%बकाया वसूली करे दरगाह प्रशासन,प्रबंधक को दिया ज्ञापन,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह के वार्षिक ठेको 2019-20 की अवधि तो लगभग पांच माह पूर्व ही पूरी हो चुकी थी,लेकिन उच्च अधिकारियों ने मानवता के नाते कोरोना काल के 139 दिन एक्स्ट्रा दे दिये थे।जिनकी अवधि 16 फरवरी2021को रात्रि 12 बजे पूरी हो रही है। ठेकेदार व प्रबंधक तथा उसके गुर्गे सांठगांठ कर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर ठेको पर कब्जा बरकरार रखने पर आमादा हो रहे है। बकाया क़िस्त जो ठेकेदारों को 2020 मार्च में जमा करनी थी ,वो लगभग 2 करोड़ की धनराशि भी ठेकेदार जमा नही करना चाहते।इस सम्बंध में दरगाह प्रबंधक हारून अली को ज्ञापन देकर रोशन अली पुत्र धन्नू पधान आदि ने मांग की है कि ठेको को दरगाह प्रशासन अविलम्ब अपने हैंडओवर कर ठेकेदारों से बकाया 30 प्रतिशत धन दरगाह खाते में जमा करने की तुरन्त कार्यवाही करें ताकि दरगाह को जानबूझ कर दिए जा रहे बड़े नुकसान को बचाया जा सके,

उत्तराखंड