वोटों का धुर्वीकरण कर झूटी आस्था के रंग में लोहार से विधायक बनने का सपना सँजोये पैराशूट इंजी0 सादाब आलम,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
काशीपुर से तीन सौ किलोमीटर का सफर तय कर पैराशूट प्रत्यासी आम आदमी पार्टी इंजी0 सादाब आलम ने यहां की जनता को बेवकूफ समझ कर वोटों का धुर्वीकरण करने की नीयत से पहले तो जनता को गुमराह कर कहा कि मेरी दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था है ओर में यहां दरबार मे सेवा करने के लिये आया हूँ।लेकिन बात यही नही रुकी बल्कि कलियर विधान सभा से दो बार के विधायक चुने गये हाजी फुरकान अहमद को सबक सिखाने के लिये सादाब आलम ने तरह तरह का हतकण्डे अपनाकर यहां पर दो बार शिकस्त खाई भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये बिना किसी जनाधार आम आदमी पार्टी से चुनाव में उतर कर दिन में ही विधायक बनने का सपना देख कर लोगो को गुमराह करने में लगे है।जबकि क्षेत्र की जनता भी उनकी इस चाल को भांप कर उसके किसी भी कार्यक्रम व चुनाव कैम्पियन से किनारा कर रही है।जनता का कहना है कि तीन सौ किलोमीटर से आकर भाजपा को फायदा पहुंचाने की नीयत से झूठे प्रचार कर आस्था के नाम पर लोगो को गुमराह करने की सादाब आलम की कोशिश नाकाम होगी ,क्योंकि इस सीट पर कोंग्रेस व भाजपा की सीधी टक्कर होने की वजह से जनता सब देख रही है ओर कोंग्रेस को सर्व समाज का वोट मिलता नजर आ रहा है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि इंजी0 सादाब आलम विधायक बनने का जो दिन में सपना देख रहे है वो यहां की जनता कभी पूरा होने नही देगी।अब देखना यह होगा कि सादाब आलम भाजपा को कितना लाभ पहुंचा कर अपने मनसूबे में कितना कामयाब हो पाएंगे यह आने वाला 10 मार्च ही तय करेगा।