लक्सर क्षेत्र से सर्वसमाज की जनता के मिल रहे भरपूर प्यार ,सहयोग व समर्थन का रहूंगा सदैव आभारी,,,,हाजी सहजाद
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की बहुचर्चित विधान सभा सीट लक्सर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक बसपा के कद्दावर नेता हाजी सहजाद को लगातार क्षेत्र की जनता का समर्थन व सहयोग मिलने से यह सीट भारी मतों से जीत की तरफ बढ़ रही है।लक्सर क्षेत्र की सर्वसमाज की जनता यहां के दो टर्म के भाजपा विधायक के कार्यो से त्रस्त होने के बाद इस बार क्षेत्र के विकास के लिये वोट बसपा के पक्ष में करने के लिये तैयार बैठी है।सोमवार को बसपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने कोविड गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्त के अनुसार कलेक्ट्रेट में पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कर कहा कि में क्षेत्र की जनता से मिल रहे प्यार समर्थन व सहयोग का हमेशा आभारी रहूंगा ओर यहां के विकास कार्यो के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा,उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता वर्तमान भाजपा विधायक के कार्यो से परेशान व त्रस्त है।