पनियाला बन्धुओ ने खानपुर से जीत के लिये चुनाव में झोंकी ताकत,सर्वसमाज का मिल रहा भारी जनसमर्थन व सहयोग,,,,,,।

पनियाला बन्धुओ ने खानपुर से जीत के लिये चुनाव में झोंकी ताकत,सर्वसमाज का मिल रहा भारी जनसमर्थन व सहयोग,,,,,,।

पनियाला बन्धुओ ने खानपुर से जीत के लिये चुनाव में झोंकी ताकत,सर्वसमाज का मिल रहा जनसमर्थन,,,,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की हॉट सीट खानपुर में सभी दलों के प्रत्यासियो की घोषणा से दिनप्रति दिन चुनाव की गर्माहट बढ़ती जा रही है।जहां बसपा के प्रत्यासी चो0 रवींद्र सिंह पनियाला ने डोर टू डोर कैम्पियन कर क्षेत्र के सर्वसमाज में अपनी बढ़त बनाई है वही उनके बड़े भाई सहकारिता राजनीति के धुरेन्द्र चो0 सुरेंद्र सिंह चेयरमैन भी खानपुर क्षेत्र के लँढोरा,ढंढेरा,शिकारपुर,जौरासी जबर्दस्तपुर,भुरनी, अबदीपुर,दल्लावाला,कुआ खेडा आदि दर्जनों गांव में डोर टू डोर जाकर रवींद्र सिंह को जिताने की अपील जनता से लगातार कर रहे है ओर जनता का रुझान भी इस बार बसपा प्रत्यासी के पक्ष में होता दिखाई दे रहा है।वही चार बार के भाजपा विधायक कुंवर साहब का विरोध भी क्षेत्र की जनता में देखने को मिल रहा है।अब देखना यह होगा कि इस बार खानपुर की जनता किसके सिर सेहरा बांधती है ,यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा लेकिन जनता में दिनप्रति दिन बसपा के चो0 रविन्द्र पनियाला का रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है।

उत्तराखंड