भाजपा उम्मीदवार प्रदीप बत्रा का कोंग्रेस के रजनीश शर्मा या यशपाल राणा से हो सकता है मुकाबला,,,,।

भाजपा उम्मीदवार प्रदीप बत्रा का कोंग्रेस के रजनीश शर्मा या यशपाल राणा से हो सकता है मुकाबला,,,,।

भाजपा उम्मीदवार प्रदीप बत्रा का कोंग्रेस के रजनीश शर्मा या यशपाल राणा से हो सकता है मुकाबला,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की दो दो सीटों को छोड़कर कोंग्रेस व भाजपा ने अपने अपने प्रत्यासियो के नाम का एलान कर दिया है।जहां हरिद्वार ग्रामीण व महानगर रुड़की की सीट पर कोंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व झबरेड़ा व कलियर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा दोनों ही पार्टियां नही कर पाई है।जिसके पीछे के कारणों को तो हाइकमान ही जनता होगा लेकिन रुड़की सीट पर टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहे बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनोहरलाल एड,व उनके पुत्र रजनीश शर्मा कर रहे है ,वही दूसरे खेमे से यशपाल राणा की दावेदारी भी पक्की मानी जा रही है ऐसी स्थिति में टिकट का पेंच फँसा हुआ बताया जा रहा है।रुड़की सीट पर रजनीश शर्मा हरीश रावत की पसंद व प्रीतम गुट से यशपाल राणा को टिकट मिलने के आसार बताये जा रहे है।आजकल में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद लगाई जा रही है।ऐसे हालातो में भाजपा के घोषित दो बार के विधायक प्रदीप बत्रा के सामने यशपाल राणा या रजनीश शर्मा का कड़ा मुकाबला ही माना जा रहा है।अब यह तो कोंग्रेस पार्टी द्वारा टिकट फाइनल होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की प्रदीप बत्रा को यशपाल या रजनीश में कोंन प्रत्यासी टक्कर देगा।

उत्तराखंड