उर्स में आए पाकिस्तान के ज़ायरीन का जत्था आज दरगाह में आखरी हाज़री देकर नम आंखों से कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर से हुआ रवाना ,,,

उर्स में आए पाकिस्तान के ज़ायरीन का जत्था आज दरगाह में आखरी हाज़री देकर नम आंखों से कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर से हुआ रवाना ,,,

उर्स में आए पाकिस्तान के ज़ायरीन का जत्था आज दरगाह में आखरी हाज़री देकर नम आंखों से कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर से हुआ रवाना ,,,

रुड़की बुलेटिन न्यूज़

अनवर राणा

साबिर पाक के उर्स में आए पाकिस्तान के ज़ायरीन का जत्था आज दरगाह में आखरी हाज़री देकर नम आंखों से कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर से रवाना हुआ।
साबरी गेस्ट हाउस में पुलिस,एल आई यू ,सी बी आई औऱ प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सभी यात्रियों की गिनती की गई।इस अवसर पर तहसीलदार रूडकी चन्द्र शेखर वशिष्ठ, कोतवाल मनोहर भंडारी, मेला प्रभारी बी एल भारती,किशन शाह, अमित नेगी,अंकिता कुमारी,इकराम अली,लेखपाल अनुज यादव आदि सरकारी अधिकारियों के अलावा नागरिक सम्मान समिति संयोजक शायर अफ़ज़ल मंगलोरी,मनेजर शफीक साबरी, इंतेखाब आलम,रॉव शरीक मौजूद रहे। अधिकांश जत्थे के बुजुर्ग यात्री उर्स के अंतिम लंगर को खाते हुए रोते हुए फ़रयाद कर रहे थे कि उनको साबिर के उर्स में आने के फिर से मौका नसीब हो जाये ।
रवानगी से पूर्व ज़ायरीन ने मेले में जम कर खरीदारी की।
पाकिस्तानियों की ज़्यादातर पसंद हल्दी राम की नमकीन,बनारस की साड़ियां, लखनवी चिकन, झंडा होटल का हलवा पराठा ,बाबा रामदेव के अधिकांश प्रोडक्ट ,सोहन हलवा, सहारनपुर का लकड़ी का सामान आदि रहा।पहली बार आए यात्रियों को साबिर का मेला बाजार और क़व्वालियों की महफ़िल और बाजार के दिलकश नज़रे खूब पसंद आये।
परिवहन विभाग की ओर से आठ बसों की व्यवस्था की गई जो भारी सुरक्षा के बीच रूडकी रेलवे स्टेशन तक ज़ायरीन को लेकर गईं जहाँ पर रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक अधीक्षक अजय तोमर और जी आर पी की प्रभारी ममता गोला ने भारी सुरक्षा के साथ रात 11 बजे लाहौरी एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना किया।

उत्तराखंड